KL Rahul| Lokesh Rahul| IPL| IPL 2020| IPL 13| BCCI| ICC| Team India| Kings XI Punjab| Captain KL Rahul of Punjab|
इस साल के आईपीएल को लेकर तस्वीर अभी तक साफ नहीं है. हालांकि बीसीसीआई की पूरी कोशिश है कि किसी भी तरह से सितंबर अक्टूबर में आईपीएल करा लिया जाए, लेकिन अभी तक कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा रहा है. इस बीच टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इसमें खेलने को लेकर काफी उत्सुक हैं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण वे भी घरों में बंद हैं. अब भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज बन चुके केएल राहुल ने आईपीएल को लेकर बड़ी बात कही है. लोकेश राहुल ने कहा है कि वह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित थे. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वह इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान बनने वाले थे. केएल राहुल को रविचंद्रन अश्विन के बाद पंजाब का कप्तान बनाया गया था.
#KLRahul #LokeshRahul #IPL2020